BHARUCHBHARUCH CITY / TALUKOGUJARAT

एनटीपीसी झनोर ने पीआरसीआई 2025 ग्लोबल कॉन्फ्रेंस में जीते 4 प्रतिष्ठित अवॉर्ड

 

एनटीपीसी झनोर को गोवा में आयोजित पब्लिक रिलेशन काउंसिल ऑफ इंडिया (PRCI) के 19वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्फ्रेंस में चार पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कंपनी को पीआर केस स्टडी के लिए गोल्ड अवॉर्ड, ग्रामीण विकास संचार श्रेणी में ब्रॉन्ज़ अवॉर्ड, तथा बाल देखभाल पर आधारित सीएसआर प्रोजेक्ट और हाउस जर्नल प्रिंट (क्षेत्रीय) श्रेणी में कंसोलेशन अवॉर्ड प्राप्त हुआ।

यह कार्यक्रम कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिसमें गोवा विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री गणेश गोनकार भी शामिल थे, जिसने इस अवसर की गरिमा को और बढ़ा दिया।

ये पुरस्कार एनटीपीसी झनोर के अच्छे संचार और समुदाय की मदद के काम को दर्शाते हैं। ये सम्मान कंपनी की जिम्मेदारी और लोगों से जुड़ने की कोशिशों को दिखाते हैं।

इस वर्ष,पीआरसीआई अवॉर्ड में विभिन्न श्रेणियों में कुल 105 संस्थाओं ने भाग लिया। एनटीपीसी, अपने सभी स्टेशनों के साथ, प्रतिष्ठित “चैंपियन ऑफ द चैंपियंस” श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त करके अपनी नेतृत्व क्षमता और कॉर्पोरेट संचार में उत्कृष्टता को और मजबूत किया।

Back to top button
error: Content is protected !!