एनटीपीसी झनोर में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान का हुआ शुभारंभ
एनटीपीसी झनोर में ‘स्वच्छता ही सेवा 2025’ अभियान की शुरुआत 17 सितंबर 2025 से हो गई है। यह 15 दिवसीय अभियान स्वच्छोत्सव की थीम पर आधारित है और 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।
कार्यक्रम की शुरुआत परियोजना प्रमुख श्री अक्षय कुमार पात्राद्वारा सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर की गई।
शपथ ग्रहण के बाद अपने संबोधन में श्री पात्रा ने कहा कि — “स्वच्छता केवल एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि इसे हम सबकोआदत बनाना होगा। हमें अपने आस-पास स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित और जागरूककरना चाहिए।”
अभियान के अंतर्गत अगले 15 दिनों में वॉकथॉन, साइक्लोथॉन, कचरा पृथक्करण जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक, वृक्षारोपण तथा स्वच्छता संवाद जैसी कई रचनात्मक और सहभागिता-आधारित गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।
इस समारोह में श्री एस टी किनगे, अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), श्री रोचक सक्सेना,अपर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्रीमती विजया लक्ष्मी मुरलीधरन ,अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री राजेश कुमार शिवहरे ,डिप्टी कमाडेंट (सीआईएसएफ) सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और संविदा कर्मी उपस्थित रहे।
यह अभियान न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाएगा, बल्कि सामूहिक प्रयासों से स्वच्छ और हरित भविष्य की नींव भी मजबूत करेगा।