BHARUCHBHARUCH CITY / TALUKO

एनटीपीसी झनोर में 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा अभियान का सफल समापन

एनटीपीसी झनोर में 15 दिवसीय स्वच्छता ही सेवा अभियान 2025 का सफल समापन 2 अक्तूबर को गांधी जयंती के अवसर पर हुआ। यह अभियान 17 सितम्बर से प्रारंभ हुआ था और 2 अक्तूबर तक विभिन्न स्वच्छता गतिविधियों के माध्यम से कर्मचारियों, परिजनों एवं स्थानीय समुदाय को जागरूक किया गया। इन 15 दिनों के दौरान स्वच्छता शपथ, सामूहिक स्वच्छता अभियान, डस्टबिन वितरण, सीआईएसएफ टाउनशिप में स्वच्छता अभियान, वेस्ट टू आर्ट प्रतियोगिता तथा संविदा कामगारों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम जैसे कई आयोजन किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर स्वच्छता का संदेश दिया। समापन समारोह की शुरुआत श्री अक्षय कुमार पात्रा,परियोजना प्रमुख(झनोर) द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और नमन से हुआ। इस अवसर पर उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजनों ने भी गांधी जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद श्री पात्रा ने सभी लोगों को स्वच्छता शपथ दिलाई और अपने संबोधन में कहा-“सिर्फ दो घंटे सफाई के लिए समर्पित करने का शपथ लेना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि हमें अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता को निरंतर अपनाना होगा। टाउनशिप और आसपास की स्वच्छता बनाए रखना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।” उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नबीपुर मार्ग सहित आसपास की सड़कों की गंदगी की सफाई सुनिश्चित की जाएगी।इस अवसर पर श्री एस टी किनगे (अपर महाप्रबंधक, तकनीकी सेवाएं), श्री रोचक सक्सेना (अपर महाप्रबंधक, प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्रीमती विजय लक्ष्मी मुरलीधरन (अपर महाप्रबंधक, मानव संसाधन), श्री पी एल कुर्मी (इंस्पेक्टर, सीआईएसएफ) सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!