एनटीपीसी झनोर में धूमधाम से मना विश्वकर्मा पूजा
एनटीपीसी झनोर में 17 सितंबर 2025 को श्रद्धा और उल्लास के साथ विश्वकर्मा पूजा का आयोजन किया गया। पूरे परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जिसमें कर्मचारियों ने भाग लिया। संयंत्र में स्थापित मशीनों और उपकरणों की विशेष पूजा की गई, ताकि कार्यस्थल पर सुरक्षा, दक्षता और निरंतर प्रगति बनी रहे।
तकनीकी विभाग में भी पूजा का आयोजन किया गया, जहां कर्मचारियों ने तकनीकी साधनों की आराधना करते हुए बेहतर कार्यक्षमता और सफलता की कामना की। इस अवसर पर कर्मठ कर्मचारियों के समर्पण को सम्मानित करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किए गए, जो उनके योगदान का प्रतीक बने।
पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें कर्मचारियों और आमंत्रित अतिथियों ने प्रसाद ग्रहण किया। विश्वकर्मा पूजा के माध्यम से एनटीपीसी झनोर ने श्रम, तकनीक और संस्कार के संगम को सार्थक रूप में प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में श्री अक्षय कुमार पात्रा, परियोजना प्रमुख (झनोर), श्री एस टी किनगे, अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएं), श्री रोचक सक्सेना,अपर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), श्रीमती विजया लक्ष्मी मुरलीधरन ,अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री राजेश कुमार शिवहरे ,डिप्टी कमाडेंट (सीआईएसएफ) सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और संविदा कर्मी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। इस आयोजन ने कार्यस्थल पर आपसी सहयोग, सामूहिक ऊर्जा और आध्यात्मिकता का एक सुंदर संदेश दिया।