BHARUCHBHARUCH CITY / TALUKO

एनटीपीसी झनोर ने 10वीं और 12वीं के मेधावी छात्रों को दी उत्कर्ष मेरिट स्कॉलरशिप

नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत एनटीपीसी झनोर–गंधार में 20 दिसंबर 2025 को आसपास के गांवों के 10वीं एवं 12वीं के मेधावी छात्रों को उत्कर्ष मेरिट स्कॉलरशिप प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री दिनेश कुमार सिंह रौतेला, परियोजना प्रमुख (झनोर) ने की। इस अवसर पर 10वीं कक्षा के 7 तथा 12वीं कक्षा के 12 विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से सरकारी स्कूलों के बच्चों को 10,000 नोटबुक का भी वितरण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री रौतेला ने सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि विद्यार्थियों को निरंतर आगे बढ़ते हुए अपने साथियों को भी प्रेरित करना चाहिए, ताकि अधिक से अधिक छात्र इस पहल का लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और शिक्षक उस भविष्य की मजबूत नींव रखते हैं। विद्यार्थियों से उन्होंने शिक्षकों के सम्मान, अनुशासन तथा समय के सदुपयोग करने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम में श्री रोचक सक्सेना, अपर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) तथा श्रीमती विजय लक्ष्मी मुरलीधन, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) की गरिमामयी उपस्थिति रही। यह पहल आसपास के गांवों में शिक्षा को मजबूत करने और स्कूली बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए किया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!